23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएमश्री स्कूल से भाषा, संस्कृति एवं समृद्धि को बढ़ावा

पीएमश्री स्कूल से भाषा, संस्कृति एवं समृद्धि को बढ़ावा

गढ़वा. झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वावधान में पीएमश्री के तहत विद्यालयों का जिला स्तरीय वन डे ओरियेंटेशन कार्यक्रम व लैंगवेज फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्थानीय नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन में किया. उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूल की प्रेरणादायक पहल ने न केवल भाषा के महत्व को उजागर किया है, बल्कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया है. इस ओरियेंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से वे हितधारकों को महोत्सव के उद्देश्यों और नवाचार पूर्ण दृष्टिकोण से अवगत कराते हैं. भविष्य की दिशा तय करने में यह एक सशक्त आधार प्रदान कर रहा है. पीएमश्री स्कूल की स्थापना से ही भाषा, सांस्कृति एवं समृद्धि को बढ़ावा देने का कार्य प्रारंभ हुआ है. इस स्कूल ने विद्यार्थियों में भाषा के प्रति गर्व, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता की भावना को प्रबल किया है. इससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन दृष्टिकोण विकसित हुआ है. कार्यक्रम के दौरान एफएलएन मेला के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में गीत, संगीत, कविता एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 26 पीएम श्री विद्यालय हैं, जहां भाषा एवं सांस्कृतिक समृद्धि तथा पीएमश्री विद्यालयों के उद्देश्यों का अनुकरण कराया जाता है. कार्यक्रम के अंत में ओरियेंटेशन प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार व जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel