धुरकी. धुरकी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि 17 जुलाई को उन्हें सूचना मिली थी कि रक्सी गांव में एक आदमी जनजाति की लड़की का शव घर में पड़ा हुआ है. सूचना के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के घर से शव को बाहर निकालकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गया था और पुलिस अनुसंधान में जुट गयी थी. अनुसंधानकर्ता एसआई सुभाष अकेला एव सुनील कुमार ने साक्ष्य के आधार पर मृतक के गांव के ही विकास कोरवा को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार विकास ने पुलिस के समक्ष हत्या करने की जुर्म कबूल करते हुये कहा था कि प्रेम प्रसंग में हमने ही लड़की की हत्या की है.
थाना क्षेत्र के खाला गांव निवासी परवेज अंसारी को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों अभियुक्त को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक महिला सहित दो घायल
गढ़वा. गढ़वा-रंका मार्ग पर पचपड़वा स्टैंड के पास सोमवार को मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी राम प्रसाद विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी चंपा देवी का नाम शामिल है. दोनों को इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है