22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस जवान का निधन, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

पुलिस जवान का निधन, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के मोरबे गांव निवासी कृष्णा साह उर्फ बीटन साह के पुत्र सह सहायक जिला पुलिस के जवान निरंजन प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. भाई जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके छोटे भाई केतार थाना में कार्यरत निरंजन की तबीयत लगभग एक माह पहले अचानक खराब हुई थी तथा इलाज चल रहा था. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया, वहां पर पुलिस बल द्वारा सलामी दी गयी. इसके बाद पुलिस वाहन से पुलिस बल के साथ पार्थिव शरीर ग्राम मोरबे लाया गया. खबर पाकर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष वहां पहुंच गये. स्थानीय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह एवं पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह भी पहुंचे और दुख व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. वहीं सहायक जिला पुलिस संघ के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष बसंत तुरिया, कोषाध्यक्ष अखिलेश रजक एवं मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि हमने एक अपने भाई को खो दिया है. निरंजन अपने पीछे पत्नी पूजा एवं साढ़े तीन वर्षीय पुत्र अंशु को छोड़ गये हैं.

अंतिम संस्कार में हुए शामिल : अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय थाना से एसआइ संजय कुमार, सहायक पुलिस आनंद कुमार, अभिषेक यादव, मिथिलेश यादव, अनुज ठाकुर, हीरा चौधरी, रंजीत यादव, विकास तिवारी, सजल दुबे,अलियार अंसारी, उर्मिला कुमारी, प्रतिमा तिर्की, अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, यशोदा कुमारी, माया कुमारी सहित दो दर्जन से अधिक सहायक पुलिस सहित स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel