बड़गड़.
बड़गड़ प्रखंड के उगरा गांव के नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव के प्रतिरूप शिवलिंग तथा भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की प्रतिमा तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के आखिरी दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ पूजन अनुष्ठान के बाद स्थापित की गयी. इस दौरान आयोजन समिति द्वारा 24 घंटे का अखंड श्री हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव की कीर्तन मंडली शामिल हुई. पूजन व अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा तीन दिन महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सभी पूजन अनुष्ठान आचार्य गोपाल तिवारी एवं पुजारी रमेश चौबे ने संपन्न कराया. उपरोक्त दोनों ने मुख्य यजमान सह आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह के हाथों विधि पूर्वक जलयात्रा, शिव अधिवास, वेदी पूजन, मंडप परिक्रमा, अखंड हरिकीर्तन संकल्प पूजा, हवन, पूजन तथा नवनिर्मित मंदिर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सभी पूजन अनुष्ठान संपन्न कराया. इनका रहा योगदान : कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष चंदेश्वर सिंह, सचिव परमानंद सिंह, उपसचिव जनक सिंह, उपकोषाध्यक्ष मनोज सिंह, जय गोविंद सिंह, शारदानंद सिंह, प्रेम प्रसाद गुप्ता, भदई राम, रामावतार प्रसाद, बजरंग प्रसाद, चंद्रमन सिंह, देवनारायण सिंह, चंदन सिंह, नागेश्वर रजक व श्याम नारायण सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है