26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज की समृद्धि तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए की प्रार्थना

समाज की समृद्धि तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए की प्रार्थना

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर नगर शहर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को सातवें वार्षिक उत्सव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की संध्या में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और गायत्री मंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुई. श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर अपने घर-परिवार की सुख-शांति, समाज की समृद्धि तथा राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की. मौके पर महिला मंडल की जिला समन्वयक शोभा पाठक ने कहा दीप यज्ञ मानव जीवन को सकारात्मकता, ऊर्जा और शांति से भरता है. दीपक मात्र प्रकाश का प्रतीक नहीं, बल्कि हमारे भीतर ज्ञान, प्रेम और भक्ति की ज्योति प्रज्वलित करने का संदेश है. इस दौरान श्रीमती पाठक ने नारी जागरण और संस्कार परंपरा के बारे बताया. उन्होंने कहा कि नारी कभी अबला नहीं रही है. बल्कि सृष्टि के आरंभ काल से अबतक हर परिवर्तन में अपनी सशक्त भूमिका निभाती रही है. आज नारियों को अपनी गरिमा को पहचानने की जरूरत है. इस अवसर पर गायत्री परिवार के बंशीधर नगर समन्वयक अजीत चौबे ने कहा कि यह युग परिवर्तन का समय है. युग परिवर्तन महाकाल का अभियान है. इसलिए इस अभियान से जुड़कर आप महाकाल के सहयोगी बनकर अपने जीवन को सार्थक करें. इस दौरान महिला मंडल कि अनीता देवी और मीना कमलापुरी ने युग संगीत से सबको प्रेरित किया. दीप यज्ञ में पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई. इस अवसर पर उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. गायत्री शक्तिपीठ का वातावरण दीपों की लौ और श्रद्धा के प्रकाश से देर रात तक आलोकित रहा. उपस्थित लोग : मौके पर जोखू प्रसाद, रामप्रसाद कमलापुरी, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, ललसू राम,धीरेन्द्र चौबे, युवा समन्वयक शुभम जायसवाल, आनंद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल,प्रमोद कुमार गुप्ता, उज्जवल अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत लाल अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, नवीन मेहता, उपेंद्र कुमार, शिवकुमार, नागेंद्र सिंह,वीरेंद्र सोनी,देवमुनि विश्वकर्मा,मीना देवी, अनीता देवी, प्रज्ञा अग्रवाल, कंचन कुमारी, सृष्टि कुमार व मंटू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel