उद्घाटन के छह साल बाद भी नहीं शुरू हो पाया नये भवने में कार्य
प्रभात इंपैक्ट
केतार. केतार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) जल्द ही नये भवन में शिफ्ट होगा. इसको लेकर रविवार को नये भवन की साफ-सफाई का काम शुरू हुआ. बता दें कि उद्घाटन के छह वर्षों के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में काम काज शुरू नहीं हो पाया था. इससे लगभग 80 हजार की आबादी को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद विभाग के स्तर से पहल की गयी है.प्रभात खबर ने लगातार उठाया मुद्दा
प्रभात खबर के 19 जुलाई के अंक में ””””उद्घाटन के बाद से ही बंद है पीएचसी”””” शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को चालू करने की दिशा में तेजी से कदम उठाया. इसके पहले सात मार्च को ””””बिना किसी चिकित्सक के पदस्थापन के ही कर दिया गया अस्पताल का उद्घाटन”””” शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद 16 मार्च को यहां चिकित्सक की पदस्थापना हुई व 19 जून को फॉर्मासिस्ट को पदास्थापित किया गया.सक्रियता से किया जा रहा कार्य: सिविल सर्जन
गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने कहा कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. शीघ्र ही केतार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है