22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

गढ़वा.

गढ़वा के नव पदस्थापित उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की. पदस्थापना के बाद अपनी पहली बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने सभी अधिकारियों से उनके विभागों की प्रगति रिपोर्ट मांगकर योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता एवं गति बनाये रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जिले के नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक शीघ्र पहुंच सके. इसके अतिरिक्त उन्होंने विकासात्मक योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा, जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने, समयबद्ध परियोजना का निष्पादन, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की सुलभता सुनिश्चित करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति पर विशेष ध्यान देने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिये. उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों से जवाबदेह बनकर कार्य करने की बात कही.

उपस्थित पदाधिकारी : बैठक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज माहेश्वरम, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, रंका एसडीओ रूद्र प्रताप तथा नगर उंटारी एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, भूमि सुधार उप समाहर्ता रंका प्रमेश कुशवाहा, भूमि सुधार उप समाहर्ता गढ़वा रविश राज सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel