बड़गड़. प्रखंड के टेहरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूद के परिसर में प्रांतीय यादव महासभा झारखंड प्रखंड इकाई बड़गड़ का पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संजय यादव ने की. मंच संचालन अशोक यादव ने किया. बैठक में प्रखंड के मुटकी, बरकोल, बढ़नी, टेहरी सहित विभिन्न गांव के यादव समाज के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. बैठक में प्रांतीय यादव महासभा के पुनर्गठन को लेकर सर्व सम्मति से पदाधिकारियों के चयन का निर्णय लिया गया. चयन प्रक्रिया को संपन्न करने के लिये पर्यवेक्षक के रूप में महासभा के जिला महासचिव रंजीत यादव की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया. प्रांतीय यादव महासभा के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से बारकोल निवासी मनोज यादव का चयन किया गया. इसी तरह उपाध्यक्ष चंद्रदेव यादव, राम लखन यादव एवं कृष्णा यादव का चयन किया गया. महासचिव मंदीप यादव बरकोल, सचिव उमेश यादव परसवार, मदन यादव बढ़नी, सुखदेव यादव कुल्ही को तथा कोषाध्यक्ष संतोष यादव बढ़नी, युवा प्रखंड अध्यक्ष (प्रखंड युवा प्रकोष्ठ) मनोज यादव बढ़नी का चयन किया गया. वहीं महासभा के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामानंद यादव, त्रिवेणी यादव, शिवलाल यादव, अनुज यादव, गणेश यादव का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है