21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिम जनजाति महिला के साथ बलात्कार , प्राथमिकी दर्ज

चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव में आदिम जनजाति समुदाय के साथ बलात्कार की घटना घटी

चिनियां. चिनिया थाना क्षेत्र के सिगसिगा गांव में आदिम जनजाति समुदाय के साथ बलात्कार की घटना घटी ,इस मामले को लेकर पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया हैं ,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया गया कि हरावन कोरवा के पत्नी घर में अकेली थी,आरोप है कि इसी दौरान गांव के उमेश प्रसाद उसके घर पर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के दिन उसका पति शादी में गया था ,उसके लौटने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी दी .थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गया है

मुखिया संघ ने बीडीओ को दिया आवेदन

कांडी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर सोमवार को मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रखण्ड के सभी पंचायतों के मुखिया के साथ एक आवश्यक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी मुखिया की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार व भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ 25 जुलाई को को कांडी प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. ततपश्चात धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा. एक आवेदन के माध्यम से कांडी थाना प्रभारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. आवेदन में लमारी कला मुखिया शशि कुमारी, गाड़ा खुर्द आरती कुमारी, घटहुआँ कला कौशल्या देवी, पतरिया पुष्पा देवी, मझिगावां रीता देवी, शिवपुर सोनी देवी, सरकोनी सुबोध कुमार वर्मा सहित अन्य पंचायत के भी मुखिया का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel