मझिआंव.
थाना क्षेत्र के करकटा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजेश्वर राम पर दो माह का राशन गबन करने का आरोप है. इधर इस संबंध में दर्जनों की संख्या में नाराज लाभुकों ने स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह एवं जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर दो माह के राशन की रिकवरी करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उक्त राशन डीलर ने मोरबे गांव के हरिजन टोला, बैठा टोला, चंद्रवंशी टोला एवं प्रजापति टोला के लाभुकों से अप्रैल एवं मई माह के रासन के लिए पॉश मशीन में अंगूठा तो लगवाया, लेकिन राशन नहीं दिया. राशन लेने जाने पर कहा जाता है कि अभी राशन का उठाव नहीं किया गया है. जबकि उक्त डीलर ने गोदाम से राशन का उठाव कर लिया है. विधायक ने नाराजगी व्यक्त की : इधर आवेदन प्राप्त करने के बाद स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आदेश देते हुए मोरबे गांव के सभी लाभुकों को दो माह का राशन दिलवाने एवं उक्त डीलर पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह भी कहा है कि उक्त सभी लाभुकों के लिए अगले बार से मोरबे गांव के ही दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह डीलर के पास राशन मुहैया कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है