रमकंडा.
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉनसून और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी राशन कार्डधारियों को जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बुधवार को रमकंडा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अनिल रविदास ने की. बैठक में प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों और आपूर्ति विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी तीन माह के राशन के सुचारु वितरण की योजना तैयार करना और गोदाम से पीडीएस दुकानों तक समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करना था. एक से 30 जून के बीच होगा वितरण : बैठक के दौरान आपूर्ति पदाधिकारी अनिल रविदास ने बताया कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार एक जून से 30 जून तक सभी लाभुकों को एकमुश्त तीन माह का राशन वितरित किया जायेगा. बैठक में पीडीएस दुकानदारों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे समय पर राशन का उठाव करें, स्टॉक का सही प्रबंधन रखें और लाभुकों को पूरी मात्रा में राशन प्रदान करें. अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. लाभुकों को जानकारी दें : आपूर्ति पदाधिकारी ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे राशन वितरण की निगरानी में सक्रिय सहयोग करें और लाभुकों को इस योजना की जानकारी दें, ताकि कोई भी वंचित न रह जाये. बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस डीलर व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है