22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 किलो के बदले मिला 54 किलो अनाज

70 किलो के बदले मिला 54 किलो अनाज

गढ़वा.

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां सरकोनी पंचायत के सेमौरा गांव के पीडीएस डीलर सुनील कुमार गुप्ता की जन वितरण दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जून और जुलाई माह के लिए आये राशन के वितरण के बारे में डीलर व लाभुकों से भी जानकारी ली. ज्यादातर लाभुकों ने बताया कि उन्हें हर माह समय से राशन मिल जाता है. हालांकि ग्रामीणों से संवाद के क्रम में एक लाभुक मंगरी देवी, पत्नी स्वर्गीय दुखीराम जो कि सतबहिनी डेमा की रहने वाली हैं, ने बताया कि उन्हें चार सदस्यों के लिए निर्धारित 20 किलो के बजाय 18 किलो राशन ही दिया जाता है. इसी प्रकार राजन कुमार सिंह तथा अनिल राम ने बताया कि वे अंत्योदय के लाभुक हैं उन्हें 35 किलो राशन प्रतिमाह मिलना चाहिए. इस तरह दो माह के लिए उनको 70 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए था. जबकि उन्हें छह किलो कम अर्थात 64 किलो राशन दिया गया है. इस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया तथा संबंधित पीडीएस डीलर से कहा कि अंत्योदय के लाभुक समाज के अंतिम व्यक्ति हैं. इनके लिए छह किलो राशन की कटौती मायने रखती है. इसलिए इसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में दंडात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भी रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने अगस्त माह का राशन वितरण ससमय करने का निर्देश दिया.

डीलर ने अपनी बात बतायी : वहीं डीलर ने बताया कि उनके यहां 341 लाभुक पंजीकृत हैं. इनमें से जून माह के लिए 319 कार्ड धारकों तथा जुलाई माह के लिए 324 कार्ड धारकों को राशन दिया जा चुका है. सर्वर में आ रही दिक्कतों के कारण कुछ लोगों को राशन नहीं दिया जा सका है. एक-दो दिन में दे दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगस्त माह के लिए भी राशन प्राप्त हो चुका है, बहुत जल्द वह इसका वितरण भी कर देंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel