26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थैलेसीमिया में रक्त चढ़ाने की होती है नियमित जरूरत

थैलेसीमिया में रक्त चढ़ाने की होती है नियमित जरूरत

गढ़वा.

वर्ल्ड थैलेसीमिया डे के अवसर पर आठ मई को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में कल्याणपुर गांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना है. कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देना तथा इसके प्रति जागरूक करना है. इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मी व समाजेसवी भी भाग लेंगे. इस दौरान वक्ताओं के द्वारा थैलेसीमिया बीमारी होने के कारण, लक्षण, बचाव तथा उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. विशेषज्ञों ने बताया कि थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है. इसमें मरीज को नियमित रूप से रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है.

जिले में थैलेसीमिया के कुल 59 मरीज : उन्होंने बताया कि गढ़वा जिले में फिलहाल थैलेसीमिया के कुल 59 मरीज हैं. इन्हें समय-समय पर रक्त की आवश्यकता होती है. इसे पूरा करने के लिए कई समाजसेवी संगठन आगे आते हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों के लिए रक्तदान अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए समाज को इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है.

अधिक संख्या में करें रक्तदान : कार्यक्रम के अंत में लोगों से अपील की गयी कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें ताकि थैलेसीमिया मरीजों को समय पर रक्त मिल सके ताकि उनकी जिंदगी बचाकर उसे नया जीवन दान मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel