21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा

सभी पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा

गढ़वा.

शनिवार को जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मनरेगा, आवास, जन वितरण प्रणाली, पेंशन योजना, 15वें वित्त से संचालित योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन, कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग व जेएसएलपीएस जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसके साथ ही योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं के निराकरण के लिए सभी बीडीओ एवं अंचलाधिकारी ने अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समीक्षा की. बैठक के दौरान मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना की स्वीकृति एवं ऑनगोइंग लंबित योजनाओं की पूर्णता, बिरसा सिंचाई कूप की पूर्णता आदि की समीक्षा की गयी. इस दौरान योजनाओं के संचालन में प्रगति तथा आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया.

अबुआ आवास व अन्य की भी समीक्षा : योजना आवास योजना के तहत अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में दी गयी राशि के विरुद्ध अबतक लाभुकों द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जाने की भी समीक्षा हुई. इस दौरान आवास इकाई की पूर्णता, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति एवं एफटीओ पेंडिंग की स्थिति, पीएम जनमन की पूर्णता जैसी योजनाओं को लेकर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड का ई-केवाइसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत चापानलों की मरम्मत एवं कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया.

उपायुक्त ने दो पंचायतों की बैठक का किया निरीक्षणउपायुक्त शेखर जमुआर ने जिले के बिशनपुरा प्रखंड की दो पंचायत पतिहारी एवं पिपरीकला में योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया तथा ग्रामीणों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य सभी योग्य लाभुकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है. उन्होंने कि इस प्रकार के मासिक समीक्षात्मक बैठक में लोगों से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक रूप से भाग लेने एवं योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel