22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी 20 प्रखंडों में राजद के जिलाध्यक्ष बनायेे गये

सभी 20 प्रखंडों में राजद के जिलाध्यक्ष बनायेे गये

गढ़वा.

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव को लेकर गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने गढ़वा जिला के सभी 20 प्रखंड के अध्यक्षों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न कराकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित किया गया. निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष जिला जिलाध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रखंड कमेटी का विस्तार करेंगे. साथ ही जिला अध्यक्ष का चुनाव की घोषणा 5 जून से लेकर 11 जून तक निश्चित है. जिसमें गढ़वा जिला राष्ट्रीय जनता दल का जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराकर जिला में राष्ट्रीय जनता दल का जिला कार्यकारिणी एवं अन्य संगठन के महत्वपूर्ण पदों की नियुक्ति की जायेगी.

कौन-कौन बने अध्यक्ष : गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष नौशाद अली, डंडा प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी, रमकंडा में प्रदीप यादव, चिनिया में चंद्रिका यादव, रंका में अकबर अंसारी, बरगढ़ में कमलेश प्रसाद, भंडरिया में प्रदीप ठाकुर, मेराल में पारसनाथ विश्वकर्मा, रमन में जगदीश यादव डंडई में सुभाष प्रसाद मेहता, धुरकी में कलामुद्दीन अंसारी, सगमा में रामेश्वर यादव, बंशीधर नगर में राजकुमार राम, भवनाथपुर में रामनिवास यादव, खरौंधी में जगन्नाथ पाल, केतार में जगनारायण यादव, बिशनपुर में शिव बच्चा यादव, मझिआंव में शकील खान, बरडीहा में बबलू कुमार रजवार, कांडी प्रखंड में जगदीश यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel