23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनिल महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

अनिल महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम

खरौंधी. कुर्मी समाज से जुड़े भाजपा नेता अनिल महतो की रांची में हुई हत्या के विरोध में गुरुवार को कुर्मी महासभा गढ़वा ने खरौंधी मुख्यालय स्थित कोन मोड़ पर सड़क जाम कर दिया. जिला सचिव गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में कुर्मी महासभा ने करीब दो घंटे तक सड़क जाम किया. इससे इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. गुरुवार की सुबह आठ बजे से ही कुर्मी महासभा के लोग सड़क पर उतर चुके थे. उन्होंने खरौंधी मुख्यालय स्थित चंदनी मोड़ से सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए खरौंधी बाजार की दुकानों को बंद करा दिया. इसके बाद कोन मोड़ पर धरना पर बैठ गये. वहां मौजूद सभी लोग सरकार एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. वे रांची में भाजपा नेता टाइगर अनिल महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. लगभग दो घंटे बाद थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी के नेतृत्व में पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. उसने धरना का नेतृत्व कर रहे गोरखनाथ चौधरी को हिरासत में लिया व थाना ले आयी. यद्यपि कुछ देर बाद उन्हें थाना से ही छोड़ दिया गया. इसके बाद आवागमन चालू हो गया. इधर गोरखनाथ चौधरी ने कहा कि हेमंत सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. पूरे राज्य में अपराध बढ़ गया है. कहीं भी किसी की हत्या कर दी जा रही है. उपस्थित लोग : मौके पर बिनोद कुमार चौधरी, प्रहलाद चौधरी, देव कुमार चौधरी, यमुना चौधरी, शिव कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, जय कुमार चौधरी, विद्याधर चौधरी, विमलेश चौधरी, शंकर साह, धनवंत साह, छोटेलाल चौधरी व धर्मेंद्र पटेल सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel