28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी अस्पतालों में लगेंगे रोस्टर चार्ट , नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो

गढ़वा की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सक्रियता के साथ काम हो रहा है

डीसी ने की स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्थ करने को लेकर जिला सलाहकार समिति की बैठक प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सक्रियता के साथ काम हो रहा है. प्रखंड और ग्रामीण स्तर पर स्थापित अस्पतालों में डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की शिकायत आम है. इस कार्य संस्कृति पर विराम लगाने के लिए अब गढ़वा जिला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपलब्धता को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जायेगा. मंगलवार को समीक्षा बैठक में डीसी दिनेश कुमार यादव ने यह निर्देश दिया है. अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच बैठक में डीसी दिनेश कुमार यादव ने लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम (पीसी और पीएनडीटी एक्ट) के तहत जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसको लेकर उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को अधिकृत करते हुए निर्देश दिया कि अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि वे केंद्र अधिनियम के सभी प्रावधानों का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्र का पंजीकरण निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये. समन्वय बना कर काम करें उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि तीनों एसडीओ से समन्वय बनाकर इस कार्य को पूरी सक्रियता के साथ करें. डीसी ने साफ किया कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा. दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने जिले में संचालित सभी एंबुलेंस की तत्परता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पतालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी, एसडीएम संजय कुमार , एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, रुद्र प्रताप आदि मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel