26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर एसडीओ ने त्योहार को लेकर जारी किया हेल्पलाइन नंबर

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी व अन्य पर्व के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है.

गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रामनवमी व अन्य पर्व के दौरान नागरिक जरूरतों से जुड़ी शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए पुनः हेल्पलाइन नंबर 6203263175 जारी किया है. उक्त मोबाइल नंबर पर गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे के बीच मैसेज कर सकते हैं. अगले 10 दिन तक अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं उक्त मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई जन शिकायतों और सुझावों को अटेंड करेंगे तथा शिकायतों के यथासंभव निवारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी भी कार्य दिवस में लोग कभी भी उनसे कार्यालय में आकर मिलकर अपनी बात रख सकते हैं, किंतु पर्व त्योहारों के दौरान कई बार लोग कार्यालय नहीं आ पाते हैं, ऐसे में वे अपनी शिकायत या सुझाव उक्त मोबाइल नंबर पर सुबह 10:00 से रात्रि 10: 00 बजे के बीच मैसेज कर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के समक्ष रख सकते हैं. उक्त अवधि में इस हेल्पलाइन फोन को एसडीओ स्वयं अटेंड करेंगे तथा नागरिकों द्वारा रखी गयी मांगों के ससमय निराकरण हेतु अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई करेंगे या संबंधित अधीनस्थों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान जान बूझकर माहौल खराब करने वाले किसी प्रकार के अराजक तत्वों व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी जिला के कंट्रोल रूम 6201261084 पर फोन करके भी दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel