22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती है साक्षी

आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है साक्षी

गढ़वा.

मैट्रिक की परीक्षा में जिले के चार विद्यार्थियों ने राज्य के टॉप टेन में जगह बनायी है. उनमें गीताजलि ने जहां प्रदेश में टॉप किया है. वहीं लोहिया समता उच्च विद्यालय की साक्षी कुमारी ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. साक्षी ने बताया कि परिजनों व शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें काफी मदद मिली. वह आइएएस ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि निरंतर पढ़ाई से अच्छे अंक मिले हैं. घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है. वह तीन बहनों ओर एक भाई में सबसे बड़ी है. पिता अभय कुमार यादव पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उसके बाद से उनका बायें हाथ ने काम करना बंद कर दिया. अब वह घर पर ही रहते हैं. साक्षी ने बताया कि आज के दौड़ में लोग एकल परिवार की ओर जा रहे हैं. अगर उनका संयुक्त परिवार नहीं होता, तो उनकी पढ़ाई कैसे होती, यह सोचने वाली बात है. दादा-दादी व चाचा-चाची के साथ-साथ गुरुजनों के मार्गदर्शन और उनके मेहनत की बदौलत उसने सफलता अर्जित की है. उसने कहा कि परीक्षा का परिणाम बेहतर होने की उम्मीद थी. पर राज्य में स्थान होगा यह नहीं सोचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel