23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संतोष बने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी

संतोष बने भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी

गढ़वा.

चिनिया रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में बुधवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पतंजलि के प्रांत प्रभारी रासबिहारी तिवारी की उपस्थिति में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. बैठक की शुरुआत श्री राम दरबार तथा भगवान परशुराम की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस दौरान उपस्थित रासबिहारी तिवारी ने कार्यकारिणी के नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि गठित कार्य कारिणी के युवा एवं ऊर्जावान प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की नीतियों एवं कार्यक्रमों को नयी दिशा प्रदान करेंगे. उन्होंने गठित कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जब भी जरूरत होगी, हम आपके सहयोग के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे. ट्रस्ट का गढ़वा जिला प्रभारी संतोष कुमार चौबे तथा पतंजलि जिला प्रभारी शैलेश कुमार शुक्ला को बनाया गया.

अन्य पदाधिकारी भी बनाये गये : पतंजलि योग समिति के संरक्षक कैलाश कुमार सोनी तथा पूर्व जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी बनाये गये. वहीं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का महामंत्री बलराम शर्मा, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी शिव कुमार शाह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे, जिला प्रभारी विधिक प्रकोष्ठ अधिवक्ता मनोज दुबे, योग विस्तारक सुशील केसरी, संगठन मंत्री प्रदीप केसरी, जिला यज्ञ प्रभारी रामराज पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी विवेकानंद पांडेय तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड प्रभारी बृजेश कुमार मिश्र बनाये गये. जबकि कार्यकारिणी का सदस्य उपकार गुप्ता, आनंद चौबे, कृपा शंकर चौबे, विजय तिवारी एवं चंदन तिवारी को बनाया गया.

उपस्थित लोग : बैठक में लक्ष्मण राम, इंदु शेखर उपाध्याय, अमित पांडे, अभय कुमार पांडे, आशुतोष कुमार चौबे, रुपू महतो, रविंद्र कुमार गुप्ता, शिव कुमार विश्वकर्मा व रविंद्र कुमार मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel