गढ़वा.
स्थानीय बीएनटी संत मैरी स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय अंतर सदन सीनियर एवं जूनियर वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता की शुरुआत लीग राउंड से हुई, जिसमें सभी नामांकित प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दूसरे चक्र क्वार्टर फाइनल में लीग राउंड से चयनित खिलाड़ियों को अपनी प्रतिस्पर्धा प्रदर्शित करने का अवसर मिला. सेमी फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ी को अंतिम चक्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का विशेष अवसर मिला. सीनियर बालक वर्ग में अंतिम चक्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी खिलाड़ियों में टेरेसा हाउस के सत्यानंद तिवारी ने प्रथम स्थान, खुराना हाउस के हरिओम गुप्ता ने द्वितीय तथा रमन हाउस के अनीश ने तृतीय स्थान हासिल किया. वहीं प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की ओर से टैगोर हाउस के प्रतीक कुमार ने प्रथम स्थान, टेरेसा हाउस की प्रियांशु मेहता द्वितीय स्थान एवं खुराना हाउस के पीयूष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर व जूनियर बलिका वर्ग : सीनियर बालिका वर्ग में खुराना हाउस की अध्या रंजन ने प्रथम स्थान, टेरेसा हाउस की परिधि केशरी ने द्वितीय स्थान एवं रमन हाउस की प्रगति कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इसी कड़ी में जूनियर बालिका वर्ग से रमन हाउस की रागिनी पांडेय प्रथम स्थान, टैगोर हाउस की योगिता कुमारी द्वितीय स्थान और टेरेसा हाउस की वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.तेरेसा हाउस को पहला स्थान : प्रतियोगिता के अंतिम समापन में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक ने अंक तालिका के आधार पर अंतर सदन के अंतिम परिणाम जारी किया. अंक तालिका के सर्वोच्च क्रम के साथ टेरेसा हाउस को प्रथम, खुराना हाउस को द्वितीय एवं रमन हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया.
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है : प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने कहा कि शतरंज खेलने से विद्यार्थियों में याददाश्त, तार्किक व रचनात्मक सोच के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि सभी विजय प्रतिभागियों को विशेष प्रार्थना के अवसर पर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है