28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न मौकों पर पौधे लगाकर पृथ्वी को बचायें

विभिन्न मौकों पर पौधे लगाकर पृथ्वी को बचायें

गढ़वा.

जनक विकास धारा ऑर्गेनाइजेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरके एक्सील एक्सीलेंस उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रांगण में बच्चों के बीच आयोजित इस जन जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के शिक्षक राजकुमार चंद्रा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव रमाशंकर चौबे ने सर्वधर्म प्रार्थना से की. मौके पर उन्होंने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का मतलब धरती के संरक्षण के लिए जन जागरूकता बढ़ाना है. सभी लोग अपने जन्म दिवस या अन्य मौकों पर पौधे लगायें तथा उन्हें संरक्षित करें. उन्होंने कहा कि धरती के तापमान में जो लगातार वृद्धि हो रही है उसे कम किया जा सकता है. पृथ्वी को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा. शिक्षक राजकुमार चंद्रा ने कहा कि हमें वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत जैसे पवन ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, जल ऊर्जा, सौर ऊर्जा, महासागरीय ऊर्जा, जैव ऊर्जा और हाइड्रोजन ऊर्जा को अपनाना होगा. कार्यक्रम में पीएलवी तृप्ती भानु ने बच्चों के बीच पौधे लगाकर उन्हें बचाने के लिये प्रेरित किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मेराल प्रखंड के पीएलवी संगीता सिन्हा, डंडा के पीएलवी उमाशंकर दुबे व शिक्षक विकास कुमार, प्रभात कुमार, नगमा परवीन व साइना प्रवीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel