कांडी : कांडी प्रखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुनियादी सेमौरा में सोमवार को विद्यालय किट का वितरण किया गया. सरकोनी पंचायत मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अरविंद कुमार रवि, एसएमसी सदस्य रिंकू देवी, शिक्षक सदस्य संजय कुमार पाण्डेय एवं गांव के रोहित कुमार ठाकुर विद्यालय के शिक्षक राजनंदन प्रसाद गुप्ता ,सुनील कुमार, रविकांत दास ,अंजय कुमार रवि ,अवध बिहारी यादव, प्रतिभा कुमारी, मुनेश्वर राम , आईसीटी इंस्ट्रक्टर प्रफुल्ल कुमार पांडे की उपस्थिति में वर्ग एक से दो के 61 विद्यार्थी, कक्षा तीन से पांच के 86 विद्यार्थी व कक्षा छह से आठ तक के 349 विद्यार्थी के बीच विद्यालय किट का वितरण नियमानुकूल किया गया. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी ने बताया की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को स समय बच्चों के बीच वितरित करना हमारा महत्वपूर्ण कार्य है. मुखिया सुबोध कुमार वर्मा ने कहा कि पुरुषोत्तम कुमार द्विवेदी के द्वारा विद्यालय हित में जो भी कार्य किए जाते हैं वे सराहनीय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है