26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केविके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

केविके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

गढ़वा.

कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा में 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मुख्य वैज्ञानिक शुष्क भूमि, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र डॉ डीएन सिंह के अध्यक्षता में हुई. मौके पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राजीव कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रगति प्रतिवेदन के साथ 2025-26 की कार्य योजना प्रस्तुत की. प्रगति प्रतिवेदन में आठ खेत पर परीक्षण 11 प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण-प्रशिक्षण, 14 प्रसार गतिविधियों के साथ-साथ 1279 मृदा नमुनों की जांच की गयी. टीडीसी निकरा परियोजना के अंतर्गत सात प्रत्यक्षण व 15 परीक्षण पांच प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया गया. 2025-26 के लिए प्रस्तावित कार्य योजना के तहत आठ खेत पर परीक्षण 800 हेक्टेयर में संकुल प्रत्यक्षण, 50 प्रशिक्षण एवं 1400 मृदा नमूनों की जांच प्रस्तावित है. वहीं टीडीसी निकरा परियोजना के तहत 282 प्रत्यक्षण का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. मौके पर डॉक्टर सिंह ने कार्यों की सराहना की एवं गढ़वा कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों को शोध के लिए क्षेत्रीय कृषि आंदोलन अनुसंधान केंद्र मे आमंत्रित किया. वही गढ़वा कृषि महाविद्यालय के डॉ डीके रूसिया ने कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों को साथ काम करने पर जोर दिया. वहीं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया गया. बिरसा कृषि महाविद्यालय रांची से आये वैज्ञानिक मनोज कुमार वर्णवाल, डॉ प्रवीण कुमार एवं अरविंद कुमार सिंह क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान चियांकी पलामू ने भी सुझाव दिये.

उपस्थित लोग : मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, एलडीएम गढ़वा के अलावे केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डा राजीव कुमार, डॉ सुषमा ललिता बाखला, नवलेश कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक विंध्याचल राम, सियाराम पांडेय, सुनील कुमार, अमित बैठा, राकेश चौबे, अनिल कुमार, कृष्णा कुमार के अलावा कृषक ब्रज किशोर महतो, ममता देवी, मालती देवी, रमेश कुमार गुप्ता, शोभा तिवारी, अशोक राम, प्रदीप मेहता, गणेश राम एवं अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel