23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को एहतियातन कराया बंद

सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को देर शाम सदर अस्पताल के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया.

प्रतिनिधि गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने गुरुवार को देर शाम सदर अस्पताल के पास स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया. दरअसल औचक जांच के क्रम में यहां पर केंद्र का जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाया गया वह 2023 तक ही वैध था, लेकिन अभी भी वहां नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड किये जाने के दस्तावेजी प्रमाण मिले. अल्ट्रासाउंड सेंटर पर सदर अस्पताल की एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी का नाम लिखा हुआ था, जबकि वे वहां पर कभी नहीं आती हैं. वहां कार्यरत स्टाफ ने बताया कि कोई डॉक्टर दिनेश कुमार वहां पर आते हैं लेकिन वह भी पिछले एक जून से यहां नहीं आये है. मामले को संदिग्ध पाते हुए एसडीएम ने सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को फोन पर ही सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया. डॉ अशोक कुमार अभी शहर से बाहर थे इसलिए मौके पर आने में उन्होंने असमर्थता जतायी. फलस्वरुप सिविल सर्जन की सलाह पर एसडीएम ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन पर रोक लगाते हुए इसे बंद करवा दिया तथा चाबी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक के स्टाफ के पास ही रहने दी. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जब तक सिविल सर्जन के स्तर से इस केंद्र की समुचित जांच न हो जाये, तब तक इस अल्ट्रासाउंड सेंटर को न ही खोला जाए और न ही इसका संचालन किया जाये. उल्लंघन की स्थिति में संचालक और स्टाफ सभी पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel