28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस का किया निरीक्षण

एसडीएम ने रजिस्ट्री ऑफिस का किया निरीक्षण

गढ़वा.

गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने उप निबंधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पहुंचे नागरिकों एवं कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली. निबंधन कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों के साथ प्राइवेट लोगों की संलिप्तता की जांच की, लेकिन उन्हें वहां प्रथम दृष्टया कोई भी मिडिल मैन नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने रजिस्ट्री कराने आये लोगों से भी उनकी समस्याएं पूछीं. इस औचक निरीक्षण के दौरान सब रजिस्ट्रार विवेक कुमार पांडेय के साथ संक्षिप्त समीक्षा बैठक की. एसडीएम ने निबंधन विभाग द्वारा निबंधन के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुपालन की स्थिति के बारे में विस्तार से जाना. साथ ही उनसे कहा गया कि वह विभागीय चेक लिस्ट का शत प्रतिशत अनुपालन करें ताकि भूमि विवाद की स्थिति कम से कम उत्पन्न हो. इस क्रम में उन्होंने सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंचल अधिकारियों के साथ रजिस्ट्री ऑफिस के साथ समन्वय को लेकर भी विभिन्न विषयों पर समीक्षा की. रजिस्ट्री ऑफिस परिसर की साफ-सफाई एवं नागरिक सुविधाओं के बारे में भी एसडीएम की ओर से कई सुझाव दिये गये. सब रजिस्ट्रार ने बताया कि इस दिशा में वे ज्यादा ध्यान इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि बहुत जल्द ही रजिस्ट्री ऑफिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में शिफ्ट होने वाला है. एसडीएम ने राजस्व संग्रह के मामले में सब रजिस्ट्रार और उनके कार्यालय कर्मियों की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel