28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने की छापेमारी, अवैध पटाखा गोदाम सील

एसडीओ ने की छापेमारी, अवैध पटाखा गोदाम सील

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं संबंधित कर्मियों के साथ सोनपुरवा की एक भीड़भाड़ वाली गली में अवस्थित एक पटाखा गोदाम को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया. हालांकि यह गोदाम पहले से लॉक था. गोदाम मालिक को बुलाने के बावजूद वह मौके पर नहीं पहुंचा, न ही चाबियां उपलब्ध करायी. हालांकि फोन पर बातचीत में उसने स्वीकार किया कि उसके गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हैं. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने भी गोदाम के अंदर बड़ी मात्रा में पटाखे रखे होने की पुष्टि की. इस पर तत्काल प्रभाव से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने उक्त गोदाम को स्थानीय गवाहों की मौजूदगी में सील कर दिया. अब उक्त गोदाम को गोदाम मालिक या मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुलवाकर उसके निस्तारण की नियमानुसार त्वरित कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाना एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को भी सूचना दे दी है. इस क्रम में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

स्कूल की दीवार से सटा है गोदामएसडीओ ने बताया कि उक्त गोदाम एक स्कूल की दीवार से सटा है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में 200 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं. इलाका भी भीड़भाड़ एवं संकरी गली वाला है. पटाखा मालिक के पास पटाखा भंडारण या विक्रय का लाइसेंस भी नहीं है. इसके बावजूद यहां पटाखा गोदाम रखना दुस्साहस भरा काम है. उन्होंने कहा कि उनकी बार-बार छापेमारी और अपील के बाद भी लोग इस प्रकार के अवैध भंडारण से बाज नहीं आ रहे हैं. एसडीओ ने शहर के स्थानीय लोगों से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कहीं इस प्रकार के विस्फोटकों का अवैध भंडारण या खरीद बिक्री की जा रही है, तो वे प्रशासन को जरूर सूचना दें. उनकी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. परंतु यदि वे जानते हुए भी इस प्रकार की सूचना नहीं देते हैं, तो कहीं न कहीं वे अपनी ही सुरक्षा से खेलवाड़ कर रहे हैं.

आतिशबाजी करने वालों से मांगा जायेगा रसीद : संजय कुमार ने कहा कि विभिन्न शादी, विवाह, पार्टियों और अन्य मौकों पर आतिशबाजी करने वाले लोगों से भी पूछा जायेगा कि वे उक्त आतिशबाजी की वस्तुएं कहां से खरीद कर लाये हैं. इसलिए उन्हें अपने साथ उक्त कागज रखने होंगे ताकि इस बात का पता चल सके कि वे किसी लाइसेंस की दुकान से विस्फोटक खरीद कर लाये हैं या किसी अवैध और गैर लाइसेंसी गोदाम से. खरीदगी का स्रोत नहीं बताने पर आतिशबाजी करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ये सभी कदम यहां के नागरिकों की सुरक्षा के लिए ही हैं, इसलिए इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए.

अवैध भंडारण के कारण ही गयी है जान : एसडीओ ने सभी को याद दिलाया कि कुछ ही दिनों पहले गढ़वा जिले में अवैध पटाखा भंडारण के कारण पांच लोगों की असामयिक मौत हो गयी थी. अब ऐसा मार्मिक दृश्य कभी देखने को न मिले, इसको लेकर सभी को सचेत रहने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel