रंका. एसडीओ रूद्र प्रताप ने 15 अगस्त को झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, कार्यालयों, बैंकों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर दिया है. इसमें एसडीओ आवासीय कार्यालय में सुबह 8.40 बजे, एसडीपीओ आवासीय कार्यालय में 8.50 बजे, एसडीओ कार्यालय में 9.00 बजे, बार एसोसिएशन कार्यालय में 9.05 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.15 बजे, परियोजना कन्या उच्च विद्यालय 10.10 बजे, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में 9.15 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 9.30 बजे, राजमाता गुंजेश्वरी देवी इंटर महाविद्यालय में 9.40 बजे, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में 9.55 बजे, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 10.45 बजे, थाना में 10.50 बजे, विद्युत सब स्टेशन कार्यालय में 10.25 बजे, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में 10.05 बजे, भारतीय स्टेट बैंक में 10.15 बजे, वन क्षेत्र कार्यालय पूर्वी में 10.10 बजे, वन क्षेत्र कार्यालय पश्चिमी में 10.15 बजे, जेठन सिंह प्रतिमा स्थल, 10.20 बजे, प्रखंड कार्यालय में 10.40 बजे, एसके इंटरनेशनल स्कूल में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. वहीं एसडीओ रूद्र प्रताप ने अन्य सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में अपने समयानुसार झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंभा चौबे को प्रभात फेरी संचालन करने का निर्देश दिया है. इस दौरान भारी वाहनों का परिचालन वर्जित है. उन्होंने थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह को भारी वाहनों को परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है. तथा राष्ट्रगान के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 10 छात्राएं शामिल रहेगी. इसे लाने व पहुंचाने की जिम्मेदारी वार्डेन अनिमा बेक को दी है. इस मौके पर डीसीएलआर प्रमेश कुशवाहा, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, प्रमुख अनुभा सिंह, बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिवपूजन तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा असजद अंसारी, रेंजर रामरतन पांडेय, प्राचार्य भरतलाल चौधरी, अधिवक्ता रेवती रमन सिंह, बीपीओ संतोष कुमार दुबे, शिक्षक अमित कुमार, वार्डेन अनिमा बेक, आशा नेगी अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है