26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने अधूरी पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण

एसडीओ ने अधूरी पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण

गढ़वा.

पिछले दिनों कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में अचला के मुखिया मुखराम भारती द्वारा की गयी शिकायतों के आलोक में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अचला पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव में पांच अधूरी नलकूप योजनाओं का निरीक्षण किया. मुखिया श्री भारती ने कॉफी संवाद में एसडीएम के समक्ष मामला उठाया था कि उनकी पंचायत में 2022-23 की पेयजल योजनाओं को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. इस आलोक में एसडीएम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि डेढ़ वर्ष पहले से ये पांच बोरिंग अपूर्ण हैं. किंतु न ही इनमें कोई पंप अधिष्ठापित किया गया और न ही जलमीनार बनायी गयी. निरीक्षण में पाया गया कि नारायणपुर के रामू कुमार मेहता के घर के सामने, राजेंद्र कुमार मेहता के घर के सामने, श्याम मेहता के घर के सामने, लखन शर्मा के घर के सामने तथा सिमरिया टोला में फरवरी 2024 में कुल पांच बोरिंग किये गये थे. जलमीनार के लिए नींव भी खोदी गयी थी. संबंदित स्थल पर गिट्टी व बालू भी पड़ा मिला. किंतु जलमीनार का निर्माण नहीं हुआ. इसपर उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम से पेयजल संकट को देखते हुए यथाशीघ्र सभी योजनाओं को फंक्शनल करवाने का अनुरोध किया. इसपर एसडीओ संजय कुमार ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता को दो दिनों में वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. साथ ही योजनाओं के प्राक्कलन व निविदा के अनुरूप शेष कार्य को नियमानुसार पूर्ण करने को कहा. इस दौरान एसडीएम ने नमूने के तौर पर एक बोर में जलस्तर की स्थिति को लेकर रस्सी से जांच भी करायी.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर पंचायत के उप मुखिया रामनाथ महतो, उदय रजवार, महेंद्र महतो, रिंकू देवी, कविता देवी, चंदन मेहता, रामू कुमार व श्रवण कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel