22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ ने की अबुआ आवास में अनियमितता की जांच

भवनाथपुर पंचायत में अबुआ आवास में अनियमितता मामले की जांच श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने की.

प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर पंचायत में अबुआ आवास में अनियमितता मामले की जांच श्री वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने की. उपायुक्त के आदेश पर इस मामले की जांच हो रही है.जांच के दौरान देवनती देवी पति रामचंद्र राम पर आरोप लगाया गया था कि इनके पास पूर्व से ही पक्का मकान हैं. इसके बाद भी अबुआ आवास का आवंटन किया गया है. ललीता देवी पति विनोद बैठा को भी पूर्व में इंदिरा आवास आवंटित किया गया है. संगीता देवी पति बबन पासवान पर पूर्व में इंदिरा आवास आवंटित होने का आरोप लगाया गया था. जांच में एसडीओ को बबन पासवान ने बताया कि मीरा देवी मेरी धर्मपत्नी जबकि संगीता देवी को पति ने छोड़ दिया था जिस कारण वह बेसहारा हो गई थी जिसे हमने आश्रय देकर पत्नी का दर्जा दिया. उसी का आवास आवंटित हुआ है और जिसका निर्माण कार्य चल रहा है.राजू कुमार पिता निर्मल डोम का पक्का मकान रहते हुए अबुआ आवास दिया गया है. जांच में पाया गया कि न निर्मल डोम के दो लड़के हैं. राजू तथा मुकेश जो दोनों पिता से अलग अलग रहते हैं. निर्मल डोम ने दोनों को अलग-अलग कर दिया है.बताया गया कि पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर के शिकायत के आधार पर मामले की जांच हो रहा हैं. मंगलवार को जांच के दौरान ही पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर व लाभुक राजू आपस में उलझ गये ,जिसे एसडीओ ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया .जांच के बाद एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य चंदन ठाकुर के द्वारा अबुआ आवास में अनियमितता का आरोप लगाया गया था जिसके आलोक में मामले की जांच की गयी है. बताया कि अभी तक जांच में अनियमितता की पुष्टि नहीं हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel