23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे

एसडीएम को देख अवैध शराब बेचने एवं पीने वाले भागे

गढ़वा.

शनिवार शाम एसडीएम संजय कुमार ने अवैध रूप से देशी शराब बेचने और अड्डेबाजी कर पीने वालों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने गढ़वा रेलवे स्टेशन, मेढ़ना कला, बबेलचंपा व चेतना उरसुगी इलाके में गुमटियों में बिक रही अवैध शराब की सूचना के आलोक में छापेमारी की. इस दौरान ज्यादातर स्थलों पर शराब बिकती मिली. हालांकि पीने और पिलाने वाले लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए. छापेमारी में मिली शराब की बोतलों, गैलन एवं अन्य कंटेनरों में भरी शराब को मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया गया. साथ ही लोगों को चेतावनी दी गयी कि इस प्रकार से खुलेआम सड़क के किनारे बैठकर अवैध शराब पिलाना, अड्डेबाजी करना और कराना दंडनीय हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इन गुमटियों में शराब पीने पिलाने के मामले संज्ञान में आयेंगे, तो ऐसी गुमटियों को विधि व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए ध्वस्त भी किया जा सकता है. उन्होंने आधा दर्जन ऐसे अड्डों परछापेमारी की. वहां मौजूद लोगों ने अचानक एसडीएम को अपने सामने देखा, इसके बाद वहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. एसडीओ ने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वे शाम को चौक-चौराहों एवं हाईवे किनारे की अवैध गुमटियों में जो अराजक तत्वों का जमावड़ा लगाकर शराब बेचने और पिलाने का काम किया जाता है, उन पर निगरानी रखें, क्योंकि यह अड्डे विधि व्यवस्था की दृष्टिकोण से परेशानी का सबब बनते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel