धुरकी. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी चार सूत्री मांग पत्र को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से प्रभारी सीडीपीओ जुल्फिकार अंसारी को अपनी मांग पत्र सौंपा गया. सेविकाओं ने बताया कि वे लोग चार सूत्री मांग को लेकर धरना दिये हैं. इसमें पहली मांग चार श्रमिक कानून को रद्द करने, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को 26000 रुपये मानदेय सुनिश्चित करने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारी को ग्रेच्युइटी प्रधान करने, टीएचआर वितरण के लिये एफआरएस की प्रक्रिया पुन: बंद करने आदि की मांग शामिल है. सेविकाओं ने बताया कि सरकार यदि उनकी मांगे नहीं मानती है, तो वे लोग संगठन के माध्यम से आवाज को बुलंद करेंगे. इस दौरान धरना में संघ के अध्यक्ष रीता देवी, सचिव देवंती देवी, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी, रिजवाना खातून, कुसुम देवी, मोहसीन खातून, सहित सभी सेविका सहायिका शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है