22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

दुकानदार को चाकू मारकर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कांडी. कांडी थाना क्षेत्र के गड़ाखुर्द गांव में शनिवार रात 45 वर्षीय दुकानदार देवेन्द्र ठाकुर को गांव के ही एक युवक ने पीठ में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस बाद घायल देवेन्द्र को इलाज के लिए देर शाम गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिना चाकू निकाले ही उसे रेफर कर दिया. इसके बाद घायल को मेेदनीनगर अस्पताल ले जाया गया, वहां भी चिकित्सकों ने कहा कि चाकू निकालने के बाद अधिक रक्तस्त्राव सेे पररेशानी बढ़ सकती है. इसके बाद घायल के परिजन उसे लेकर रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को ऑपरेशन के बाद पीठ ने चाकू निकाला गया. घायल के रिश्तेदार संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद चिकित्सकों ने घायल देवेंद्र को खतरे से बाहर बताया है. आरोपी अभिषेक दूबे को पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. घटना शनिवार रात साढ़े आठ बजे घटी जानकारी के अनुसार उक्त घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की है. बताया गया कि देवेंद्र ठाकुर अपने घर में जनरल स्टोर चलाते हैं. उसी दौरान गांव के ही अशर्फी दुबे का पुत्र अभिषेक दुबे उर्फ बाबू दुबे (35 वर्ष) से देवेंद्र की किसी बात को लेकर देवेंद्र के साथ बह,स हो गयी, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया बिहार के औरंगाबाद से आरोपी हुआ गिरफ्तार इस घटना को लेकर कांडी थाना में कांड संख्या 71/25 के तहत मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि फरार अभियुक्त अभिषेक दुबे को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार कर कांडी थाना लाया गया. इसके बाद जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel