28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवालया कंस्ट्रक्श्न के हूर साइट पर चली गोली

शिवालया कंस्ट्रक्श्न की हूर साइट पर चली गोली

गढ़वा.

गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्श्न की साइट पर मंगलवार को फायरिंग की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आये थे. वे सभी हूर गांव स्थित शिवालया कंस्ट्रक्शन की साइट के पास पहुंचे और लगातार हवाई फायरिंग करने लगे. इसके बाद सभी वहां से निकल गये. इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. विदित हो कि दिल्ली की शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी गढ़वा फोरलेन बाइपास का निर्माण कर रही है. साथ ही एनएच-75 के चौड़ीकरण का भी वह कार्य कर रही है. वहां अभी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. साइट के पास ही कंपनी का एक छोटा सा कैंप कार्यालय है. इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत देखा गया. गोली चालन की घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने वहां काम कर रहे लोगों से पूछताछ की. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा फायरिंग क्यों की गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वे लोग स्वयं इस घटना से आश्चर्यचकित हैं.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है : एसपीइस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक पर लोग आये थे. वहां पहुंचने पर उन्होंने मुंह बांधकर गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है. संवेदक तथा अन्य लोगों से पूछताछ की गयी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले कोई धमकी या अन्य किसी तरह की कोई बात नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel