धुरकी. धुरकी पुलिस ने सोमवार को विभिन्न इलाकों में छापामारी कर छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों में मर्चैया गांव के तीन भाई गिरवर चौधरी, विष्णु धारी चौधरी, सिकंदर चौधरी शामिल हैं. साथ ही शिवरी से दो भाई हीरा भुइयां व चंद्रिका भुइयां को पकड़ा गया है और धोबनी गांव से प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी जनार्दन रावत ने बताया कि छह वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम विशेष छापामारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है