गढ़वा. विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर झलुआ स्थित फीट्स स्किल सेंटर में भव्य व प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती संगीता देवी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व स्वागत भाषण के साथ की गयी. इस मौके पर केंद्र प्रमुख प्रमोद चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा के साथ-साथ कौशल भी अत्यंत आवश्यक है. आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रशिक्षित युवा ही सबसे बड़ी ताकत है. मौके पर मुखिया संगीता देवी ने कौशल विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और केंद्र के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में सहयोग देना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. मौके पर पूर्व मुखिया जमुना प्रसाद रवि , सत्येंद्र साव , अरुण कुमार प्रशिक्षिका वंदना कुमारी, रेशम कुमारी ,रुबी कुमारी, काजल ,अदिति , असिता देवी आदि उपस्थित थे.
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
गढ़वा. डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी बिनय राम का पुत्र बबलू कुमार राम सिंदूर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बबलू कुमार को आपसी घरेलू किसी बात को लेकर उसके परिजनों ने उसे डांट फटकार किया था. इसी बात से आक्रोशित होकर उसने सिंदूर खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है