22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानरो किनारे बसे गांवों के समाजसेवी बुलाये गये

दानरो किनारे बसे गांवों के समाजसेवी बुलाये गये

गढ़वा.

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम हर बुधवार की तरह इस बार भी 11 जून को आयोजित किया जायेगा. एसडीएम ने इस सप्ताह दानरो नदी किनारे स्थित लगभग 30 गांव के लोगों से अनुरोध किया है कि प्रत्येक गांव से कम से कम एक दो पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी इस संवाद कार्यक्रम में जरूर आयें. दानरो नदी का पूरा प्रवाह क्षेत्र सदर अनुमंडल में है. संजय कुमार ने कहा कि लगभग पूरी की पूरी दानरो नदी सदर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत प्रवाहित होती है. डंडई प्रखंड की सीमा पर स्थित पनघटवा डैम के उद्गम स्थल से निकलकर डंडई, मेराल तथा गढ़वा सदर प्रखंड के कई गांवों से होते हुए बेलचंपा में कोयल नदी के साथ संगम स्थल तक इसका प्रवाह क्षेत्र है. इसलिए इस नदी के संरक्षण का दायित्व भी सदर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों का बनता है. एसडीएम ने बताया कि दानरो नदी पनघटवा डैम से निकलकर बुल्का (बैरिया दामर), डंडई, झकरा (बैला झकरा), कदैलिया, कजरमारा, देवगाना, दतवनिया, कजरत, झोतर, खुटैलिया, तिसरटैटुका, बघौता, कोरवाडीह, नवाडीह, झलुवा, छतरपुर, कल्याणपुर, करमडीह, सहीजना, तेनार, भरटिया, गढ़ौता, मधेया, महुपी, फरटिया, खजूरी, बसाहा, बेलचंपा आदि गांव क्षेत्र से प्रवाहित होती है. इसलिए दानरो नदी के संरक्षण के लिए इन सभी गांव के लोगों का सामूहिक प्रयास जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel