22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध नियंत्रण के लिए लंबित कांडों को निबटायें : एसडीपीओ

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया.

श्री बंशीधर नगर. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस इंस्पेक्टर एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया. एसडीपीओ ने मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बंशीधर नगर अनुमंडल के वासियों,पुलिस इंस्पेक्टर,सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस के जवानों को बधाई दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह बताया कि अपराध नियंत्रण को रोकने के लिए और पुराने कांड को सह समय निष्पादन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार बकरीद पर्व शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बंशीधर नगर अनुमंडल के वासियों,पुलिस इंस्पेक्टर,सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस के जवानों को बधाई देते हैं कि सभी लोग इसी तरह से आपस मिल-जुलकर पर्व मानते रहें. उन्होंने कहा कि पुराने कांडों को सह समय निष्पादन करें. ताकि समय रहते लोगों को न्याय मिल सकें. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में दिवा गश्ती और रात्रि गश्ती में तेजी लाते हुए वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलायें. रात्रि में किसी पर संदेह होने पर उस व्यक्ति से पूछताछ जरूर करें. उन्होंने कहा कि कुछ दो पहिया वाहन चालकों के द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलकर आवाज करने के वाले साइलेंसर का उपयोग कर रहे हैं. इस तरह के वाहनों को पकड़कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. साथ ही साथ मेन रोड पर भीड़-भाड़वाले जगहों में तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वाहन को जप्त करते हुये विधि् सम्मत कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि बढ़ते वाहन दुर्घटना को समय रहते उसे रोका जा सके. एमभी एक्ट के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाने वाले चालक,बिना ड्राइवरी लाइसेंस,ट्रिपल लोडिंग तथा तेज गति से मोटरसाइकल चलाने वाले चालकों चिन्हित कर कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel