केतार. मंगलवार की रात से सोन तटीय क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गयी है. यहां बुधवार को ही सोन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. इसको लेकर प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी किया गया था. सोन तटीय क्षेत्र परतीकुश्वानी, बतो, पाचाडुमर, बीजडीह, चादडीह, खैरवा, कधवन, कोशडीहरा, मेरौनी गांव में प्रसार कराया गया. वहीं अचानक गुरुवार की शाम सोन नदी का पानी तेज गति से बढ़ते हुए चादडीह, बीजडीह, खैरवा, कधवन गांव के समीप आ गया. इसे लेकर गांव के लोग भयभीत हैं. इधर इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी लगातार सोनतटीय क्षेत्र का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने तथा चरवाहों को सोन नदी के पानी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. बाढ़ के कारण किसानों के सैकड़ो एकड़ में लगी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है. ग्रामीणों ने किसी अनहोनी से निपटने के लिये स्थिति सामान्य हो जाने तक के लिये एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं. इधर सोन नदी में बढ़ते बाढ़ को देखते हुये प्रशासन के द्वारा नावों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिससे झारखंड से सोन नदी उस पार नाव से बिहार जाना लोगों का पूरी तरह बंद हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है