केतार. मां चतुर्भुजी प्रिमियर लींग सीजन-वन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को मेरौनी और गम्हरीया की टीम के बीच खेला गया. इसका शुभारंभ समाजसेवी पंकज सिंह ने किया. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गम्हरीया की टीम ने निर्धारित 13.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 83 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोन संगम मेरौनी की टीम ने शानदार शुरुआत की. इसने चिंटू के 34 रन की बल्लेबाजी की बदौलत 9.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. अहमद अंसारी को मैन ऑफ द मैच : मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अहमद अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शुभम को दिया गया. समाजसेवी पंकज सिंह ने मेरौनी टीम के कप्तान आलोक तिवारी को विजेता ट्राफी एवं 51 हजार रुपये नकद और उप विजेता टीम के कप्तान मनोज कुमार को उप विजेता ट्राफी एवं 31 हजार रुपये देकर सम्मानित किया. हर वर्ष होगा टूर्नामेंट : मौके पर समाजसेवी पंकज सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन हर वर्ष होगा. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी और कहा की खेल में हार-जीत लगा रहता है. उपस्थित लोग : मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार, विनोद सिंह, मनोरंजन गुप्ता, गुडन पासवान, रामाश्रय प्रसाद, दिलीप जायसवाल, दीनदयाल गुप्ता, अध्यक्ष बिट्टू सिंह, गौतम पाल, ऐनूल परवेज, हेमंत मेहता व श्याम बिहारी राम सहित अन्य लोग मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है