झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक परीक्षा 2025 में राज्य टॉपर बनीं भवनाथपुर की छात्रा गीतांजलि को लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है. गुरुवार देर शाम विधायक अनंत प्रताप देव गीतांजलि के घर पहुंचे और उसके पिता उमेश पाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी. गौरतलब है कि गड़ेरियाडीह टोला, मकरी पंचायत निवासी सहायक शिक्षक उमेश पाल की पुत्री गीतांजलि ने मेहनत और लगन से मैट्रिक परीक्षा में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर भवनाथपुर का नाम पूरे झारखंड में रौशन किया है.
विपुल बने प्रखंड टॉपरउसी पंचायत के विपुल कुमार भी सफलता की सूची में शामिल रहे हैं, जिन्होंने प्रखंड टॉपर बनकर मकरी का गौरव बढ़ाया. विधायक अनंत प्रताप देव ने गीतांजलि और विपुल के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गीतांजलि जैसी बेटियां न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा करती हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र भी परिश्रम करेंगे और भवनाथपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे
विधायक ने दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आश्वस्त किया कि ऐसी प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग दिया जायेग. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई कार्यकर्ता, समर्थक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे, जिन्होंने भी बच्चों की सफलता पर गर्व जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है