26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के प्रति समर्पण व ईमानदारी से मेहनत से मिली सफलता

जेपीएससी परीक्षा में गढ़वा के कई अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता

जेपीएससी परीक्षा में गढ़वा के कई अभ्यर्थियों ने हासिल की सफलता गढ़वा. जेपीएससी परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ. जिला के कयी अभ्यर्थियों ने इस बार परिक्षा में सफलता हासिल की. परिणाम जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के घर उत्साह व हर्ष का माहौल है. सफल अभ्यर्थियों ने बातचीत कि लक्ष्य के प्रति समर्पण, ईमानदारी से मेहनत और पारिवारिक सहयोग से सफलता मिली. जिले के चेतना गांव के एक ही परिवार के दो सदस्यों को परीक्षा में सफलता मिली है, वहीं भंडरिया प्रखंड के सरईडीह गांव के दो लोगों ने सफलता हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया. दूसरों को शिक्षा देकर देवर व भाभी ने हासिल की सफलता गढ़वा. जिले के चेतना गांव एक ही परिवार के दो लोगों जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. गांव के वन विभाग से सेवानिवृत्त पदाधिकारी आनंद कुमार तिवारी बड़ी बहू अर्चना कुमारी और छोटे बेटे सत्यम गर्ग ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. अर्चना का चयन झारखंड वित्त सेवा में हुआ है. वहीं सत्यम गर्ग का चयन झारखंड पुलिस सेवा में हुआ है. बता दें कि अर्चना वर्तमान में लातेहार के सीएमएसओई 2 उच्च विद्यालय में पीजीटी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. अर्चना ने कहा कि समर्पण और समय प्रबंधन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.वहीं सत्यम ने इंजीनियरिंग के बाद राजस्थान के कोटा में कयी वर्षों तक शिक्षक के रूप में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने अपना योगदान दिया. सत्यम ने बताया कि सफलता के लिये गहरी एकाग्रता, निरंतरता और आत्मविश्वास आवश्यक है. सेवानिवृत्त पदाधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने कहा हमने हमेशा बच्चों को मेहनत और ईमानदारी के रास्ते पर चलने को कहा है. आज उनके संघर्ष का फल मिला है. …………………………. सफलता के लिए ईमानदारी से मेहनत जरूरी : साकेत गढवा: जिले के मंझिआंव प्रखंड के कुंद्ररहे गांव के साकेत कुमार तिवारी ने जेपीएससी की परीक्षा में 124वां स्थान हासिल किया है. साकेत का चयन झारखंड शिक्षा सेवा में हुआ है. साकेत फिलहाल दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. परिणाम के बाद साकेत कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव जरूरी है. ईमानदार मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती. उन्होंने कहा कि जब तत्काल सफलता नहीं मिलती है तो निराशा भी होती है. ऐसे समय में परिवार का सहयोग और समर्थन जरूरी है. साकेत के पिता राम विनय तिवारी शांति निवास उच्च विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं व मां करूणा तिवारी गृहिणी है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर रोशना, शिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, प्रिंस पांडेय, सिस्टर लिंडा, सिकंदर खान आदि ने साकेत को सफलता पर बधाई दी है. दादा के सपने को नीतीश ने किया पूरा- जेपीएसी परीक्षा में नीतीश को मिला 207वां रैंक गढवा: गढ़वा बनपुरवा के कुमार दुबे के पुत्र नीतिश दुबे ने अपने दादा के सपने के सपने को जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिर कर पूरा किया. नीतीश ने 207वां रैंक हासिल किया है. उनका चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है. बता दें कि नीतिश के दादा दारोगा पद से सेवानिवृत्त हुए थे और उनका सपना था कि उनके परिवार सदस्य अधिकारी बने. नीतीश ने बताया कि उनकी शिक्षा व्यवस्था उनके दादा ने ही कराई थी. वह जब 2016 में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली गये थे उसी वर्ष उनके बाबा का निधन हो गया था. नीतीश ने कहा कि सफलता में उनकी मां सीमा देवी का भी भरपूर प्रयास रहा है. आर्थिक तंगी को मात देकर तेजस्वी ने पायी सफलता- जिले के तेजस्वी को मिला 23वां स्थान श्री बंशीधर नगर. तेजस्वी जायसवाल ने जेपीएससी की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल की है. तेजस्वी एक साधारण परिवार से आते हैं. तेजस्वी के पिता वीरेंद्र जायसवाल श्री बंशीधर नगर बाजार की एक दुकान में मुनीम का काम करते हैं. आर्थिक तंगी बावजूद तेजस्वी ने पढायी की और हार नहीं मानी. तेजस्वी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने छोटे भाई पृथ्वी जायसवाल दिया. पृथ्वी नेवी में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर विशाखापत्तनम में कार्यरत हैं. तेजस्वी ने बताया कि उसके छोटे भाई ने न सिर्फ आर्थिक रूप से मदद की, बल्कि हर कदम पर प्रोत्साहन और मार्गदर्शन भी दिया. तेजस्वी का यह दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर सके थे. सरईडीह के दो अभ्यर्थी सफल भंडरिया: भंडरिया प्रखंड के जेनेवा पंचायत के सरईडीह गांव की स्वाति कुमारी और अखलेश सिंह ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की हैं. स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा रांची से हुई. उनके पिता भरत सिंह स्टेशन मास्टर हैं, जबकि मां चन्द्रवती देवी सरकारी शिक्षिका हैं. स्वाति ने बताया कि वे पहले बीएड कर शिक्षिका बनना चाहती थीं, लेकिन जेपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उनका रुझान प्रशासनिक सेवा की ओर हुआ. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया हैं .वहीं, गांव पंचायत सचिव दुबराज सिंह के पुुत्र अखलेश सिंह ने आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद मेहनत और लगन से सफलता हासिल की. मेराल के पंकज यादव को 211वां रैंक मेराल : मेराल प्रखंड के रेजो गांव निवासी पंकज कुमार यादव ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. पंकज को 211वां रैंक मिला है. पकंज के पिता अजय यादव का पूर्व में ही निधन हो गया है ,पिता की मौत के बाद उसके चाचा विजय यादव एवं भाई डॉक्टर दीपक यादव ने उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया. पंकज का कहना हैं कि यह सफलता उसके चाचा और बड़े भाई के सहयोग, स्नेह और प्यार से ही संभव हों पाया है. कोचिंग के बिना दूसरे प्रयास में सुधांशु को 162वां स्थान गढ़वा. जिले के रंका बौलिया गांव निवासी अरूण तिवारी के पुत्र सुधांशु रंजन ने जेपीएससी में 162वीं रैंक प्राप्त कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर गढ़वा जिले को गौरवान्वित किया है. यह उनकी दूसरे प्रयास में मिली सफलता है, जो उनकी लगन, अनुशासन और आत्मविश्वास का प्रमाण है. सुधांशु रंजन ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग के, घर पर ही स्व-अध्ययन करते थे. सुधांशु ने हाल ही में झारखंड की तीन प्रमुख परीक्षाओं नगर पालिका परीक्षा, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा और अब जेपीएससी परीक्षा को सफलता पूर्वक पास किया है. वर्तमान में वे राजस्व निरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, अनुशासित दिनचर्या और निरंतर आत्ममूल्यांकन को दिया. कांडी शुंडीपुर के राहुल ने लहराया परचम प्रतिनिधि कांडी . कांडी प्रखंड के सुंडीपुर गांव निवासी राहुल कुमार सिंह ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित कर अपने परिवार एवं जिले का मान बढ़ाया है. राहुल सिंह वर्तमान में उतराखंड में जिला उद्यान विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. राहुल सिंह किसान उदय कुमार सिंह और गृहिणी मुन्नी देवी के पुत्र हैं. उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि साधारण होते हुए भी उनकी मेहनत असाधारण रही. राहुल मैट्रिक की परीक्षा में में किशुन राज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी से गढ़वा जिला टॉपर थे. तथा आदर्श इंटर कॉलेज, बनारस में गणित से इंटर की पढ़ाई करने के बाद प्रयागराज से गोल्ड मेडल के साथ बीएससी एग्रीकल्चर से तथा एमएससी (एग्रीकल्चर बॉटनी) इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से टॉप रैंक से उतीर्ण हुये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel