गढ़वा.
गढ़वा सदर अस्पताल में रविवार को दो गरीब असहाय मरीजों की सड़क दुर्घटना में हड्डी टूट जाने के बाद उनका सफल ऑपरेशन चिकित्सक डॉ नौशाद आलम ने किया. इस संबंध में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इनमें से गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव निवासी दिनेश राम के दाहिने पैर की हड्डी टूट गयी थी. वहीं करमडीह गांव निवासी पंकज कुमार की बाइक दुर्घटना में बायें जांघ की हड्डी टूट गयी थी. इसके बाद दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों मरीज के परिजनों ने डॉ नौशाद आलम से संपर्क कर अपनी सारी मजबूरियां बतायी तथा मदद की गुहार लगायी. इसके बाद डॉ नौशाद आलम ने संसाधन की कमी के बावजूद ऑपरेशन का जरूरी सामान मंगाकर नों का सफल ऑपरेशन किया. डॉ नौशाद आलम ने बताया कि बाहर जाने पर करीब 80 हजार से एक लाख रुपये तक का खर्च ऑपरेशन करने में मरीज के परिजनों को होता. यह उनके परिवार के लिए संभव नहीं था. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाहर जाकर ऑपरेशन नहीं कर सकते थे. उनकी मजबूरी को देखते हुए उन्होंने गढ़वा सदर अस्पताल में जरूरी सामान का जुगाड़ कर निशुल्क ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के बाद मरीज के परीजनों ने डॉ नौशाद का आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है