गढ़वा.
जीएन कॉन्वेंट प्लस टू स्कूल में सीनियर वर्ग का समर कैंप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी तथा उप प्राचार्य बसंत ठाकुर ने की. मौके पर श्री केसरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों को आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस विकसित करने में मदद करता है. समर कैंप में बच्चों के लिए कई तरह की गतिविधियां और कौशल कार्यक्रम होते हैं. खासतौर से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंधन ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं करियर काउंसेलिंग पर ज्यादा जोर दिया. मंच का संचालन खुर्शीद आलम व धन्यवाद ज्ञापन नीलम कुमारी ने किया. कैंप में हुई विभिन्न गतिविधियां : कैंप में पब्लिक स्पीकिंग, टाइम मैनेजमेंट, मोरल वैल्यू, सेल्फ ग्रुमिंग, लीडरशिप ऑर्गेनाइजिंग प्रोग्राम, इमोशनल एक्टिविटी, डांस, आर्ट क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग, टी मेकिंग, बॉल ड्रॉप इन बॉस्केट, फ्रूट सलाद डेकोर, टी मेकिंग व बॉडी लैंग्वेज संबंधी गतिविधियां आयोजित की गयी. बच्चों को कहानी के माध्यम से कार्य के प्रति सचेत होने जैसी प्रेरक कहानी भी सुनायी गयी.उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित : समर कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में मोहित कुमार, चिराग चौबे, कृष्णा केशरी, दिव्यांशु कश्यप,उज्जवला कुमारी, सोनाली केशरी, रीति शर्मा, रूपांजलि कुमारी, शिवांगी पाल, श्रेया कुमारी, शिल्पी दुबे, खुशी तिवारी, जन्नत परवीन, तृप्ति शर्मा, अंशी दुबे, पलक कुमारी, स्मृति भाग श्री, रानी केशरी, संध्या केशरी, वर्णयम पटवा, सिशांक सिंह, आयुष कुमार व फैज को प्रशस्ति पत्र, मेडल, ट्रॉफी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर मुकेश भारती,विकास कुमार, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका सराहनीय रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है