गढ़वा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गढ़वा जिला इकाई का संगठनात्मक चुनाव बुधवार को शहर के रंका रोड स्थित तिवारी रेस्ट हाउस के सभागार में संपन्न हुआ. पूरी चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी खुर्शीद अहमद एवं मोहम्मद सैफुल्लाह खान की निगरानी में अनुमंडल पदाधिकारी ने नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में चुनाव कराया. इस चुनाव में तीसरी बार सूरज सिंह ने गढ़वा जिला राजद अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की. उन्हें 49 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी विनोद यादव को 16 मत मिले. कुल 69 मतदाताओं में से तीन अनुपस्थित रहे एवं एक का मत रद्द कर दिया गया. जिला अध्यक्ष का हुआ स्वागत : जैसे ही सूरज सिंह की जीत की घोषणा हुई, उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी. फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत को संगठन की एकता और नेतृत्व पर जनता के भरोसे का प्रतीक बताया.प्रमुख नेताओं की रही उपस्थिति : इस चुनावी अवसर पर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जमीरउद्दीन अंसारी, प्रदेश महासचिव परवेज शाहिद, डॉ. मुरली गुप्ता, धर्मराज राम, राजेश्वर गुप्ता, महेंद्र पाल व कामाख्या सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही.
लालू यादव का जन्मदिन मनाया गया : चुनाव के समापन पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. मौके पर केक काटा गया व मिठाइयां बांटी गयी.सूरज सिंह ने जताया आभार : तीसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद सूरज सिंह ने कहा कि यह जीत मेरे अकेले की नहीं, कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की एकजुटता की जीत है. वह सभी मतदाताओं, डेलीगेट्स, नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं. पार्टी की मजबूती और गरीबों की आवाज बुलंद करने के लिए वे पहले से कहीं अधिक संकल्पित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है