23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुट्टी के बाद शिक्षकों ने बच्चे को रोककर सिर व पैर दबवाया

छुट्टी के बाद शिक्षकों ने बच्चे को रोककर सिर व पैर दबवाया

भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड की पंडरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल पर कक्षा दो के छात्र से दो घंटे तक कमरे में बंद कर सिर व पैर दबवाने का आरोप है. पीड़ित छात्र के पिता अकरम अंसारी ने मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक से शिकायत करते हुए इसपर आक्रोश व्यक्त किया. इस घटना के बाद से सभी अभिभावकों में शिक्षक के प्रति काफी आक्रोश है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में दोपहर में करीब 2.30 बजे छुट्टी के बाद सरकारी शिक्षक बबन सिंह तथा सहयोगी शिक्षक धीरेंद्र पाल कक्षा दो के छात्र आलीशान कुमार को घर जाने से रोकते हुए एक कमरे में ले गये. कमरा बंद कर उसे दो घंटे तक रखा गया व सिर और सिर-पैर दबवाया. इस दौरान बच्चे से कहा गया कि यह किसी को नहीं बताना, मिठाई खिलायेंगे. इस बीड स्कूल के पास के एक व्यक्ति ने सिर दबवाते शिक्षक की तस्वीर खींच ली. बच्चे के घर नहीं पहुंचने पर अभिभावक परेशान : इधर विद्यालय से छुट्टी के बाद जब आलीशान घर नहीं पहुंचा, तो उसके पिता अकरम अंसारी ने परेशान होकर उसकी खोजबीन शुरू की. उन्होंने विद्यालय के ही शिक्षक प्रदीप पाल से पूछताछ की, तो पता चला कि छात्र अभी तक विद्यालय में ही है. आलीशान को खोजते हुए छात्र की मां विद्यालय पहुंची. वहां उन्हें आलीशान मिला, जिसे वह लेकर घर आ गयी. विलंब के विषय में पूछे जाने पर आलीशान ने घटना की जानकारी दी. यह सुनकर परिजन आक्रोशित हो गये, लेकिन तब तक विद्यालय बंद हो चुका था. मंगलवार को अकरम अंसारी ने अन्य ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक अखलाक अंसारी से घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की. उसने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है. इसके पहले दो बार ऐसा हो चुका है. विद्यालय में चौथी कक्षा के छात्र शाहिल कुमार व शामी अख्तर ने बताया कि सोमवार को शिक्षक बबन सिंह, धीरेंद्र पाल ने बंद कमरे में छात्र आलीशान से सिर व पैर दबवाया था. उनलोगों ने खिड़की से झांक कर सब देखा था. शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई : प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक अखलाक अंसारी ने बताया कि बबन सिंह का आचरण ठीक नहीं है. इस संबंध में वह विभाग को लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं. लेकिन विभाग से कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्र के पिता ने उन्हें पूरी घटना बतायी है. इस संबंध में वह विभाग को लिखित शिकायत करेंगे. आरोप बेबुनियाद है : शिक्षक इस संबंध में पूछे जाने पर आरोपी शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल ने कहा उन लोगों पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel