22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ेगा तापमान, सामान्य से अधिक होगी हवा की गति : डॉ अशोक

बढ़ेगा तापमान, सामान्य से अधिक होगी हवा की गति : डॉ अशोक

गढ़वा. गढ़वा जिले में पिछले सप्ताह में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. इससे दैनिक तापमान में कमी रहने के कारण गर्मी का एहसास कम हुआ. कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यह वर्षा फसलों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी. अब मौसम साफ रहने के पूर्वानुमान के साथ तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं. इस समय हवा सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह दिन का तापमान जहां 35 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं रात का 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उन्होंने अब मौसम साफ रहने पर रबी फसलों की कटाई कर खेत की यथासंभव गहरी जुताई करने की सलाह किसानों को दी है. उन्होंने कहा कि खेत में पाटा नहीं चलावें. लतरवाली सब्जियों की बढ़वार अधिक होने पर उसमें झांकी लगा दें, जिससे पत्तियों एवं फलों का संपर्क सीधे मिट्टी से न हो सके. मंजर पर इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें : कृषि वैज्ञानिक ने कहा कि आम के मंजर एवं टिकोला में लग रहे कीट इस वर्ष से धुल गये हैं, जिससे कुछ राहत मिलेगी. अब आम में आवश्यकतानुसार किट के रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोलकर मंजर पर छिड़काव करें. सब्जियों में भिंडी एवं बैंगन में कीट प्रबंधन के लिए डेल्फिन या डाईपेल का दो ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें. लतरवाली सब्जियां एवं मिर्च व टमाटर में रस चूसक कीट के प्रबंधन के लिए इमिडाक्लोप्रिड एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें. प्याज को पत्ती सूखने वाली बीमारी एवं रस चूसक कीट से बचाव के लिए रिडोमिल एम जेड 78 का एक ग्राम एवं इमिडाक्लोप्रिड का एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel