26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो चालक ने दूल्हे की कार को धक्का मारा, घायल हुआ

टेंपो चालक ने दूल्हे की कार को धक्का मारा, घायल हुआ

भवनाथपुर.

भवनाथपुर टाउनशिप मुख्य पथ स्थित डिहवार बाबा के समीप रविवार की देर शाम दूल्हे की खड़ी कार में एक टेंपो ने जोरदार धक्का मारा, जिससे दूल्हे की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि टेंपो भी असंतुलित होकर बगल के खेत में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में टेंपो चालक सिंदुरिया निवासी मुन्ना कुमार घायल हो गया. उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बताया गया कि भवनाथपुर के ढिकुलिया से चंदन कुमार की बरात डिजायर गाड़ी से केतार प्रखंड के नावाडीह जा रही थी. बरात जाने के पूर्व कार में कुछ महिलाएं दूल्हा चंदन कुमार को लेकर भवनाथपुर टाउनशिप स्थित डिहवार बाबा के पास पूजा कराने लायी थीं. वहां पहुंचने के बाद कार से उतरने के लिए पीछे दाहिनी तरफ का दरवाजा खोलकर महिलाएं जैसे ही उतरने वाली थी, तभी भवनाथपुर की तरफ़ से एक टेंपो ने तेज गति से आकर पिछले दरवाजे में धक्का मार दिया. इस घटना में कार में सवार दूल्हा व अन्य लोग बाल-बाल बच गये. लेकिन धक्का मारने के बाद टेंपो असंतुलित होकर करीब 20 मीटर दूर बगल के खेत में चला गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सिंदुरिया निवासी टेंपो चालक टेंपो से गिरकर घायल हो गया है. बताया जाता है कि कार मकरी के समसुद्दीन अंसारी की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर टेंपो को जब्त कर थाना भेजवाया और घटना के बारे में जानकारी ली.

कार चालक ने पार्किंग लाइट नहीं जलायी थी : एएसआइ

पुलिस गश्ती में निकले एएसआइ दिनेश सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि कार चालक मुर्शिद अंसारी दूल्हे की गाड़ी को आगे ले गया था. फिर करीब 100 मीटर बैक कर पीछे लाया. उसने पार्किंग लाइट नहीं जलायी थी. घटना के बाद दूल्हे के घरवाले घटनास्थल पर पहुंचे और दूसरी गाड़ी से दूल्हे को लेकर बरात के लिए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel