उपायुक्त की अध्यक्षता में शहरी प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर हुई बैठक शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने एवं सौंदर्यीकरण करने का निर्देश गढ़वा. समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शहरी क्षेत्र की समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी, नगर परिषद के प्रतिनिधि और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुख्य रूप से शहर में व्याप्त अव्यवस्थाएं, अतिक्रमण, यातायात जाम, कचरा प्रबंधन, बिजली व्यवस्था और सौंदर्यकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में खादी बाजार मैदान और तेतरियाटांड़ उंचरी मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रस्ताव रखा गया. इसके अलावा गोविंद प्लस टू विद्यालय मैदान से भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की स्थिति का प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकलन किया गया और सुधार हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. डिवाइडर निर्माण और लाइटिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने मुख्य सड़कों पर डिवाइडर निर्माण और लाइटिंग कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश सड़क निर्माण एजेंसी को दिया. स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने छह महीने के भीतर कार्य पूर्ण करने की बात कही. भारी वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए सुबह 7 बजे से पहले और रात 9 बजे के बाद ही लोडिंग-अनलोडिंग की अनुमति देने का निर्णय लिया गया. दिन के समय यह कार्य प्रतिबंधित रहेगा. सीमावर्ती इलाकों से आने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किये गये और नये चेकपोस्ट व संकेतक लगाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी बैठक में शहर की नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी. नदियों के किनारे स्थित ईंट भट्टों को बंद करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. आवारा पशुओं के विचरण पर रोक लगाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया. शहर के बड़े मॉल, दुकानों, अस्पतालों, स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों को अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया. गढ़देवी मंदिर के पास दिहाड़ी मजदूरों के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने की बात भी कही गयी. सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गयाय बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है