26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्व को फीका करना चाह रहा है प्रशासन : विधायक

भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि अपने आका को खुश करने के लिये जिला प्रशासन के लोग शहर में रामनवमी के त्योहार को फीका करना चाह रहे हैं.

गढ़वा. भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि अपने आका को खुश करने के लिये जिला प्रशासन के लोग शहर में रामनवमी के त्योहार को फीका करना चाह रहे हैं. लेकिन रामनवमी में गढ़वा शहर में डीजे निर्धारित साउंड सीमा के अंदर बजाया जायेगा. जिला प्रशासन को जो करना है, वह कर ले. सोमवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि गढ़वा शहर में भव्य तरीके से प्रत्येक साल रामनवमी का त्योहार मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार इसे बाधित करने के लिए डीजे संचालकों से लेकर विभिन्न आखाड़ों के लोगों को नोटिस दिया जा रहा है कि वे डीजे नहीं बजायें. उन्होंने कहा कि बंशीधर महोत्सव एवं मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण जैसे आयोजनों में डीजे बजाया गया है, उसमें लिए न्यायालय के गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया. लेकिन जैसे ही हिंदूओं का कोई त्योहार नहीं होता है, तो सभी नियम-कानून का सख्ती से पालन कराया जाने लगता है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी अखाड़ों में शामिल होंगे. श्री तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत लेने पर रोक लगा रखी है, लेकिन खुले आम मनरेगा आदि योजनाओं में 50 प्रतिशत घुस लिया जा रहा है. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.

अखाड़ा के लोगों ने विधायक से की मुलाकात

इसके पूर्व काफी संख्या में रामनवमी अखाड़ा व शहर के लोगों ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डालटनगंज, विश्रामपुर, रमना जैसे स्थानों में डीजे को निर्धारित साउंड सीमा के अंदर बजाने की अनुमति दी गयी है. लेकिन गढ़वा एसडीओ की ओर से गढ़वा शहर के लोगों पर ज्यादा सख्ती दिखायी जा रही है. इसके अलावा शहरवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि शांति समिति की बैठक में मुर्गा-बिक्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन रामनवमी तिथि पर पूरे शहर में मूर्गा, खस्सी की दुकानें खुली हैं. इससे उनकी आस्थायें प्रभावित हो रही है. इस पर प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रही है. इस मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम, सन्नी चंद्रवंशी, उमेश कश्यप, विनोद जायसवाल, अरविंद पटवा, धनंजय गोंड़, रोहित कुमार उर्फ छोटू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel